Atal Pension Yojana से आज ही जुड़े, केवल 7 रुपये का निवेश कर के पा सकतें हैं 5 हजार रुपये का मासिक पेंशन, जल्दी करें

Atal Pension Yojana:- अटल पेंशन योजना (APY) की शुरूवात  9 मई 2015 की गई थी आज लगभग 8 साल पूरे हो गए हैं। इस योजना की शुरुआत 9 मई को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने की थी। अटल पेंशन योजना के तहत आपकी उम्र जब 60 वर्ष की होगी तो आपको हर महीने 1,000 से लेकर 5,000 रुपए  तक की पेंशन दी जाएगी।

आप इस योजना के जरिए आप अपने बुढ़ापे को महफूज़ कर सकते वा आर्थिक सुरक्षा दे सकते हैं। इस योजना के तहत  अब तक 5 करोड़ से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। आज हम आपको इस योजना की जानकारी सांझा कर रहे हैं , ताकि आप भी इसमें निवेश करके अपने बुढ़ापे लिए पेंशन का इंतजाम कर सकें।

आपकी उम्र के हिसाब से तय होगा कि आपकी देय राशि 

अमाउंट कितना होगा यह भी आप पर ही निर्भर करेगा कि आप रिटायरमेंट के बाद कितनी पेंशन चाहते हैं। 1 से लेकर 5 हजार रुपए तक प्रतिमाह पेंशन लेने के लिए सब्स्क्राइबर को 42 से लेकर 210 रुपए प्रतिमाह तक भुगतान करना आवश्यक  होगा। यह  लाभ आपको 18 साल की उम्र में स्कीम लेने पर होगा।

अगर, यदि कोई सब्स्क्राइबर 40 साल की उम्र में स्कीम को लेता है तो उसे 291  रूपए से लेकर 1,454 रुपए प्रतिमाह तक का कॉन्ट्रीब्यूशन करना होगा और जो सब्स्क्राइबर जितना ज्यादा कॉन्ट्रीब्यूशन करेगा, उसे रिटायरमेंट के बाद उतनी ही ज्यादा पेंशन  का लाभ मिलेगा।

संपूर्ण जानकारी के लिए आप यहां देखें……।

अटल पेंशन योजना  के तहत  कितने पैसे जमा करने  होंते है और इसके बदले पर कितनी पेंशन  आपको मिलेगी ।

अगर  आपकी उम्र 18 साल हैं तो व्यक्ति हर महीने…

  • 42 रुपए जमा करता, तो उसे 60 साल के बाद हर महीने उसे 1000 रुपए की पेंशन मिलेगी।
  • 84 रुपए जमा करता, तो उसे 2000 रुपए  की पेंशन मिलेगी।
  • 126 रुपए जमा करता, तो  उसे 3000 रुपए की पेंशन मिलेगी।
  • 168 रुपए जमा करता, तो उसे 4000 रुपए  की पेंशन मिलेगी।
  • 210 रुपए जमा करता, तो उसे 5000 रुपए की पेंशन मिलेगी।
Atal Pension Yojana

अगर आपकी उम्र 40 साल है तो  व्यक्ति हर महीने…

  • 291 रुपए जमा करता, तो उसे 60 साल के बाद हर महीने 1000 रुपए  की पेंशन मिलेगी।
  • 582 रुपए जमा करता, तो उसे 2000 रुपए की पेंशन मिलेगी।
  • 873 रुपए जमा करता, तो  उसे 3000 रुपए को पेंशन मिलेगी।
  • 1164 रुपए जमा करता, तो उसे 4000 रुपए की पेंशन मिलेगी।
  • 1454 रुपए जमा करता, तो 5000 रुपए की पेंशन मिलेगी।
  • 19 से 39 साल के लोगों के लिए भी अलग-अलग राशी तय कि गई है, आप इसकी जानकारी आप ऑनलाइन या बैंक जाकर पता कर सकते हैं।
  • आप अपनी सुविधा के अनुसार किस्त का भुगतान कर सकते हैं..।

इस योजना के तहत निवेशक 1 माह में , 6 माह की अवधि में निवेश कर सकते हैं। आपके अकाउंट को पेंसन अकाउंट के साथ जोड़ दिया जायेगा और  आपके अकाउंट से तय राशि अपने आप काट ली जाएगी और आपके पेंशन खाते में जमा कर दी जाएगी।

पेंशन करता की मृत्यु  हो जाती हैं तो उसके जीवनसाथी को मिलेगी पेंशन…

पेंशन कर्ता की मृत्यु के बाद उसके स्पाउस (जीवनसाथी) को समान पेंशन का भुगतान किया जाएगा और सबस्क्राइबर और स्पाउस दोनों के निधन पर 60 साल की आयु तक जमा की गई पेंशन राशि  को नॉमिनी को वापस कर दिया जायेगा।

यदि अगर 60 साल से पहले ग्राहक की मृत्यु  हो जाती हैं  उसका जीवनसाथी APY खाते में योगदान जारी रख सकता है।   तो उसे भी बही लाभ प्राप्त होगा जो उसको मिलना था । यदि अगर वह ऐसा न करना चाहता हो अटल पेंशन योजना (APY) खाते में जमा  किया हुआ पूरा पैसा निकाल सकता है।

Also Read:-

Notic -जो व्यक्ति टैक्सपेयर हैं उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा …!

अटल पेंशन योजना करदाताओं  के लिए नहीं है। यदि आप आयकर  चुकाते हैं तो इस योजना में अकाउंट नहीं खोल सकते। ये नियम सरकार ने 1 अक्टूबर 2022 से लागू  कर दिया है।

 यदि आप इस योजना में शामिल होना चाहते तो आप नज़दीकी बैंक

 जाकर खाता खोल सकते हैं..।

Atal Pension Yojana में आवेदन करने के लिए ये डाक्यूमेंट्स जरुरी हैं:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • फोटो

 आप किसी भी बैंक में जाकर खाता खुलवा सकते हैं।  बैंक जाकर अटल पेंशन योजना का फॉर्म को  प्राप्त करें और मांगी गई जानकारी को भरकर सभी डॉक्यूमेंट्स को बैंक ब्रांच में जमा कराना होगा।

और जैसे आपका एप्लिकेशन अप्रूव हो जाता हैं और आपके पास कंफर्मेशन का मैसेज आ जाता हैं तो उसके बाद आपकी उम्र के आधार पर आपका मंथली कॉन्ट्रीब्यूशन तय कर दिया जाएगा।

Leave a Comment